US Deportation: अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. ट्रंप प्रशासन हर अवैध प्रवासी को सैन्य विमान में भरकर उसके देश वापस भेज रहा है. अमेरिकी वायुसेना के दो विमान भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर में लैंड कर चुके हैं और आज यानी रविवार (16 फरवरी) को तीसरा विमान लैंड करने की संभावना है.
अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-17 ए ग्लोबमास्टर-3 शनिवार की रात करीब 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था, जिसमें 116 अवैध भारतीय प्रवासी सवार थे. शुरुआत में बताया गया था कि 119 भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाएगा, लेकिन बाद में लिस्ट अपडेट की गई और 116 भारतीय प्रवासियों को पंजाब में लैंड कराया गया. इस फ्लाइट में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से 2-2, जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल थे.
एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रवासियों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई. ये सुनिश्चित किया गया कि इनमें से किसी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया. अमेरिका तीसरे बैच में 157 अवैध प्रवासी भारतीयों को रविवार (16 फरवरी) को अमृतसर भेजने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि फ्लाइट किस समय लैंड करेगी.
एक बार फिर हथकड़ी और बेड़ियों में लाए गए भारतीय
इस बार भी अमेरिका ने उन्हीं प्रक्रियाओं को अपनाया जो पहले की गई थीं. डिपोर्ट किए गए भारतीयों को हथकड़ियां और बेड़ियां बांधकर लाया गया हालांकि विमान से उतरने से पहले इन्हें हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी नहीं पहनाई गई थी, लेकिन सभी पुरुष प्रवासियों को हथकड़ी लगाई गई थी.
अमेरिका ने अवैध प्रवासियों पर अपनाई अपनी पुरानी नीति
टर्मिनल पर उतारे गए सिख युवकों की पगड़ियां सिर पर नहीं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान उम्मीद की जा रही थी कि उन्होंने भारतीयों के साथ किए जा रहे इस व्यवहार का मुद्दा उठाया होगा, लेकिन अमेरिका ने इस बार भी अपना वही तरीका अपनाया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहले भी संसद में स्पष्ट किया था कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजने की यही प्रक्रिया अपनाई जाती है.
5 फरवरी को भी अमेरिका ने 104 भारतीयों को किया था डिपोर्ट
इससे पहले 5 फरवरी को भी अमेरिका से 104 भारतीयों को निर्वासित कर भारत भेजा गया था. इनमें पंजाब, हरियाणा और गुजरात के सबसे ज्यादा लोग शामिल थे. पंजाब के अलग-अलग जिलों की पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंचकर सभी लोगों की जांच कर रही थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रवासी भी इस लिस्ट में शामिल थे.
डिपोर्ट हुए भारतीयों से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे सीएम भगवंत मान
डिपोर्ट किए गए भारतीयों की स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद थे. सीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति की जानकारी ली. प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए लगभग 15 गाड़ियों का इंतजाम किया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने एयरपोर्ट के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की थी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.
ये भी पढ़ें: 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में लैंड हुआ US मिलिट्री प्लेन, अवैध प्रवासियों में यूपी-पंजाब और गुजरात के लोग