Weather news : आज पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल

by Hind Lehar

Weather news : उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हो रही बारिश अब उत्तरी इलाकों की तरफ बढ़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार और सोमवार को पूरे राज्य में जोरदार बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी।

शनिवार को भी हुई बारिश

शनिवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की फुहारें या बूंदाबांदी देखने को मिली। कहीं-कहीं पर थोड़ी तेज बारिश भी हुई।

चक्रवाती हवाओं का असर

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जो जमीन से करीब 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला है। इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं।

रविवार और सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार

आंचलिक मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की सक्रियता बढ़ने के कारण रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

  • कुछ स्थानों पर मेघगर्जन (बादल की गड़गड़ाहट) के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।
  • 1 से 4 जुलाई तक भी कई इलाकों में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।

24 घंटे में पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा मानसून

  • पिछले 24 घंटों में सोनभद्र और सहारनपुर में भारी बारिश दर्ज की गई है।
  • मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटों में मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।
  • अगले 2-3 दिनों में राज्य के उत्तरी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।

30 जून को तराई में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान

  • 30 जून को तराई (नेपाल सीमा से लगे इलाके) में बहुत तेज बारिश हो सकती है।
  • इसके बाद, मौसम प्रणाली दक्षिण की ओर खिसक सकती है और 1 जुलाई से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो सकती है।

देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का कहर

  • उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बीते दिन बारिश हुई।
  • पूर्वोत्तर भारत, अंडमान-निकोबार द्वीप, कोंकण, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र-कच्छ में भी तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई।

4 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।
  • ओडिशा, कर्नाटक, केरल और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बहुत तेज बारिश हो सकती है।
  • तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

केरल में ऑरेंज अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ा

  • केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है।
  • शनिवार को पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में तेज बारिश हुई।
  • इन इलाकों के लिए पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।
  • कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे नीचे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
  • सैकड़ों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं।

You may also like

Leave a Comment