Delhi New CM 2025: दिल्ली में 8 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि यहां अब नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. पीएम मोदी अमेरिका-फ्रांस के दौरे से लौट आये हैं और यह माना जा रहा है कि वही मुख्यमंत्री के चेहरे पर फाइनल फैसला लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, एक दो दिन में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी, उसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.
दिल्ली CM की रेस में ये 10 चेहरे
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में 10 नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सचदेवा, सतीश उपाध्याय, जितेंद्र महाजन, अभय वर्मा, अजय महावर, पवन वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल हैं.
रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी पिछले पांच वर्षों में लगातार जनता से संबंधित मुद्दों को उठाती रही. भ्रष्टाचार, पूरी दिल्ली में गंदे पानी की सप्लाई, डीटीसी बसेस की समस्या बीजेपी ने इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी से सवाल पूछती रही. पूरे पांच साल हमारा संगठन सक्रिय रहा जिसका लाभ हमें मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में जैसे पूरा देश आगे बढ़ रहा है वैसे दिल्ली भी आने वाले समय में आगे बढ़ेगी.”
आरएसएस से जुड़ी हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता भी लंबे समय से आरएसएस से जुड़ी हुई हैं. वह शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. इससे पहले रेखा गुप्ता दिल्ली नगर निगम में तीन बार पार्षद रह चकी हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा भी दिल्ली के सीएम की रेस में आगे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धनवंती चंदेला को 18 हजार से भी अधिक वोटों से हराया. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शरुआत शिरोमणि अकाली दल से की थी. दिसंबर 2021 में वह बीजेपी में शामिल हुए. वह दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.