पुलिस के शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसान आंदोलन हटाने पर पंजाब में बवाल मचा हुआ है। किसान हाईवेज पर उतर आए हैं। अब तक 3 जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो चुकी है। वहीं शंभू और खनौरी बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग हटाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बैरिकेडिंग साफ होते ही 13 महीने से बंद दिल्ली-जम्मू-अमृतसर हाईवे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इधर, पुलिस ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद पहले उन्हें जालंधर सिटी के PIMS अस्पताल ले जाया गया था। पंजाब CM भगवंत मान ने आज शाम 7 बजे कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। किसान आंदोलन पर एक्शन के पंजाब में 3 बड़े रिएक्शन बुधवार को दो बड़े एक्शन पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आज के एक्शन से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…