लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के आदेश पर होली पर डांस करने वाले पुलिसकर्मी दीपक कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर दूसरे सिपाही को तेजप्रताप का बॉडीगार्ड बनाया गया है। दरअसल, बिहार में होली के दिन 15 मार्च को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’ होली के रंग में रंगे तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट पहले स्कूटी से CM आवास के बाहर पहुंचे और कहा- ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!’ इस मामले में भी कार्रवाई हुई है। बिना हेलमेट जिस स्कूटी को तेजप्रताप चला रहे थे उसका 4000 रुपए का चालान भी कटा गया है। गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल था। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का 1000 रुपए, पॉल्यूशन का 1000 रुपए और इंश्योरेंस फेल का 2000 रुपए का चालान भेजा गया है। स्कूटी फुलवारी शरीफ के कमरूल हुदा के नाम पर रजिस्टर्ड है। डिप्टी CM बोले- यही है RJD की संस्कृति बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘जो बीच बोया जाता है पौधा उसी तरह निकलेगा। राजद की संस्कृति वही है ना जो जंगलराज में था। राजद की संस्कृति है कि कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना और संविधान का बार-बार अपमान करना है। वे लोग कितने चेहरे बदल ले, लेकिन सोच और संस्कार वही रहेगा।’ समर्थकों से फड़वा दी पत्रकार की पैंट तेजप्रताप यादव होली खेल ही रहे थे कि एक सीनियर फोटोग्राफर ने सबके सामने होली के माहौल में मजाक में जोर-जोर से कह दिया कि आपकी पर्सनल फोटो मेरे पास है। कहें दो दिखा दें। फिर क्या था तेजप्रताप ने चैलेंज कर दिया और कहा कि है तो दिखाइए। इसके पहले फोटोग्राफर का कुर्ता फाड़ा जा चुका था। फोटोग्राफर तेजप्रताप की तस्वीर मोबाइल में खोजने लगे। तभी जनशक्ति परिषद के प्रशांत मंच पर आए और तेजप्रताप यादव के पैर पर अबीर डालकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान तेजप्रताप ने उनके कान में कुछ कहा। तीन तस्वीरों से समझिए पूरा मामला कुछ ही देर बाद प्रशांत और अन्य समर्थकों ने मिलकर फोटोग्राफर का फूल पैंट फाड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान तेज प्रताप गीत गाते रहे, ‘बाबा हरिहर नाथ, बाबा हरिहरनाथ, सोनपुर में खेले होली…फाड़ो…फाड़ो। तेज प्रताप के समर्थक फोटोग्राफर का पैंट फाड़ने लगे और मंच पर बैठ तेजप्रताप यह कहते रहे कि सब रिकॉर्ड करो। मामला तूल पकड़ा तो भड़के तेजप्रताप, बोले- जनता सबक सिखाएगी वर्दी में पुलिसकर्मी से ठुमके लगाने का मामला तूल पकड़ा तो तेजप्रताप ने X पर लिखा- ‘बुरा न मानो होली है…आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी BJP और RSS के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है। पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।’ ———————- होली से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… होली पर डिप्टी CM ने बजाया ढोल:गदा लेकर रथ पर निकले BJP विधायक; बक्सर-आरा में उड़ा गुलाल, कटिहार में कुर्ता फाड़ होली बिहार में आज यानी 15 मार्च को होली मनाई जा रही है। बक्सर, आरा और पटना में फोग और भोजपुरी गीतों पर जमकर होली खेली जा रही है। कटिहार में कुर्ता फाड़ होली खेली गई।इधर, लालू यादव ने तेजस्वी को होली पर गुलाल लगाया। बेटे ने पैर छुए तो पिता ने आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने इसकी रील भी शेयर की है। पूरी खबर पढ़िए