दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से दो बच्चों और मां की जलकर मौत, पति गंभीर

by Hind Lehar

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है। जहां घर में आग लगने से कमरे में सो रहे एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर बताया जा रहा है। घटना जिले के हरैया थाना क्षेत्र के सर्राफा मंडी की है। जहां विनोद केसरवानी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

आग लगने मकान में धुआं भर गया जिससे सो रहे मां और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है।

सूचना पर पहुंचे हर्रैया एसडीएम मनोज प्रकाश तथा सीओ संजय सिंह ने घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। स्वजन से आग कारण की जानकारी लिया। लेकिन अभी तक स्वजन आग लगने सही कारण नहीं बता पा रहे है। इस घटना को लेकर पूरे कस्बे में मातम छाया है।

आग शार्ट सर्किट से लगी है या लगाई गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने दुख जताया है और कहा कि घटना के कारण की पता लगाई जा रही है।

You may also like

Leave a Comment