अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी अनिश्चितकाल के लिए बंद, बढ़ते तनाव का असर

by Hind Lehar

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जन सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब में पाकिस्तान से लगी तीनों सीमा चौकियों- अटारी-वाघा, हुसैनवाला और सादकी पर बीटिंग रिट्रीट समारोह अगले आदेश तक रोक दिया है। हालांकि, बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सूर्यास्त के समय राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिदिन नीचे झुकाने की प्रक्रिया पहले की तरह जारी रहेगी।

बीएसएफ ने जारी किया बयान
बीएसएफ का यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओजेके) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किए जाने के बाद आया है। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया।

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ प्रमुख आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। इनमें से चार लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर और शेष पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित थे।

You may also like

Leave a Comment