पटना। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें मशहूर अपराधी लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी गई है। इसके अलावा, उन्हें एक और मोबाइल नंबर 7569196793 से 8:57 बजे एक MMS/SMS भी भेजा गया। इस मैसेज में साफ तौर पर लिखा गया था कि अगर वह किसी खास राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलते रहे तो इसका गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
एक्स (ट्विटर) पर खुद दी जानकारी
उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया कि उन्हें लगातार सात बार धमकी भरे कॉल आए। ये कॉल रात 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच दो मोबाइल नंबरों – 6305129156 और 9229567466 – से किए गए थे।
‘दस दिन में खत्म कर देंगे’
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्हें धमकी दी गई कि “दस दिन के अंदर खत्म कर दिया जाएगा।” इस पर उन्होंने पटना के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
लोकतंत्र में ऐसी धमकी बर्दाश्त नहीं की जा सकती
कुशवाहा ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।