‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन

by Hind Lehar

Shefali Jariwala Death : नई दिल्ली। मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से पॉपुलर हुई अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। उनकी उम्र 42 साल थी। शुरूआती जानकारी के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से हुई है। हालांकि, अभी तक उनके परिवार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पति और दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया 

खबरों के अनुसार, जब शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ी, तो उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

15 साल की उम्र से थी मिर्गी की बीमारी

शेफाली जरीवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र से ही मिर्गी (Epilepsy) के दौरे पड़ते थे। उन्होंने कहा था, “जब मैं पढ़ाई को लेकर बहुत तनाव में थी, तब मुझे पहला दौरा पड़ा था। तनाव और चिंता मिर्गी से जुड़ी होती हैं। कई बार डिप्रेशन (उदासी) के कारण भी दौरे पड़ सकते हैं और इसका उल्टा भी हो सकता है।”

‘कांटा लगा’ वीडियो से मिली थी पहचान

शेफाली को साल 2002 में आए रीमिक्स गाने ‘कांटा लगा’ से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। इस वीडियो के बाद लोग उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानने लगे। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी काम किया था।

रियलिटी शोज़ में भी नजर आईं

शेफाली ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी के कई रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने पति पराग के साथ ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया और बाद में ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आईं।

मीका सिंह और कीकू शारदा ने जताया दुख

गायक मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा “मैं बहुत दुखी हूं और सदमे में हूं। हमारी प्यारी स्टार और मेरी दोस्त शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं।”

कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा “यह खबर बहुत चौंकाने वाली है। मैंने उनके साथ कुछ वेब सीरीज़ में काम किया है। वह बहुत एनर्जेटिक और हमेशा हंसती हुई मिलती थीं। आप बहुत खूबसूरत आत्मा थीं शेफाली, आपकी बहुत याद आएगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।”

You may also like

Leave a Comment