नई दिल्ली। अफ्रीकी देश माली से खबर आई है कि वहां तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया गया है। यह घटना 1 जुलाई को हुई। भारत सरकार ने इस पर गहरी चिंता जताई है और माली सरकार से इन भारतीयों की जल्द और सुरक्षित रिहाई की अपील की है।
डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुआ हमला
यह घटना कायस शहर की डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई, जहां हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया। उन्होंने फैक्ट्री में घुसकर वहां काम कर रहे तीन भारतीयों को बंधक बना लिया।
अल-कायदा से जुड़ा हो सकता है मामला
हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माली में काम कर रहे आतंकी संगठनों की वजह से अल-कायदा की भूमिका की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि माली में जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) नाम का एक संगठन सक्रिय है, जो अल-कायदा से जुड़ा है। इस संगठन ने माली में मंगलवार को हुई दूसरी हिंसक घटनाओं की जिम्मेदारी ली है।
भारत सरकार की प्रतिक्रिया
भारत सरकार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा “हम इस तरह के हिंसक और अमानवीय कृत्य की निंदा करते हैं। हम माली सरकार से आग्रह करते हैं कि वे हमारे नागरिकों को सुरक्षित और जल्दी रिहा करने के लिए हरसंभव प्रयास करें।”
सरकार कर रही है पूरी कोशिश
भारत सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और माली सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि अगवा भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है।