नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच शाहबाद डेयरी इलाके में एनकाउंटर हुआ। इसमें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग से जुड़े दो बदमाशों को पकड़ लिया।
पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक था कि ये बदमाश गैंगस्टर मनजीत महल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल हैं। जब पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।
बदमाशों के पैरों में लगी गोली
एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने तुरंत उन्हें काबू में कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम विजय और सोमवीर बताए गए हैं।
कौन हैं ये बदमाश?
दोनों आरोपी नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस को शक है कि ये लोग हाल ही में हुए गैंगस्टर मनजीत महल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल थे।
पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों अपराधियों को शाहबाद डेयरी इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों के पैरों में गोली लगी है और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।