पटना। बिहार की राजधानी पटना में हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के लिए इन मामलों को रोक पाना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। ताजा मामला पटना के खगौल थाना क्षेत्र का है, जहां एक निजी स्कूल के संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घर लौटते वक्त अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले अजित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अजित कुमार स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे, तभी DAV पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही अजित कुमार मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह खुद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
जांच के लिए एसआईटी गठित, सबूत जुटा रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों ने अजित कुमार को बहुत करीब से गोली मारी। जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि तकनीकी और वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा सकें।
पुलिस ने इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन कर दिया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
बढ़ते अपराध से लोगों में डर
पटना में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाए।