उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी बहू पर अपने इकलौते बेटे की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय आरिश अली खान की शादी कुछ महीने पहले यानी 25 अप्रैल 2025 को बिजनौर की रहने वाली रहीमा से हुई थी। परिवार का कहना है कि शादी के बाद से ही रहीमा अपने पति और परिवार से झगड़ा करती थी। उसका आरोप था कि उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना जबरन कराई गई है।
गोली चलने से मौत
घटना 8 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे हुई। जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक आरिश के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। शोर सुनकर सबसे पहले मां और बहन वहां पहुंचीं। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कुछ देर बाद जब दरवाजा खुला, तो अंदर आरिश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पहले माना जा रहा था आत्महत्या
इस घटना के बाद शुरुआत में यह माना जा रहा था कि आरिश ने खुद ही अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मां ने लगाया हत्या का आरोप
लेकिन बेटे की मौत के करीब 7 दिन बाद उसकी मां ने पुलिस में लिखित शिकायत दी। मां का कहना है कि शादी के बाद से ही बहू रहीमा अक्सर कहती थी कि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े होते रहते थे। मां ने FIR में आरोप लगाया कि घटना वाली रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और उसी वजह से बहू ने उनके बेटे की हत्या कर दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस
शिकायत के आधार पर बहादुरगढ़ पुलिस ने BNS की धारा 103(1) के तहत बहू रहीमा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि मामले में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करेगी और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।