नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर बयान दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप की बातों पर प्रतिक्रिया दी। मोदी ने कहा –”हम राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका रिश्तों के सकारात्मक मूल्यांकन की सराहना करते हैं। हम उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत, सकारात्मक और वैश्विक साझेदारी है।”
ट्रंप ने क्या कहा था?
व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा “मैं मोदी के साथ हमेशा दोस्ती निभाऊंगा।” “वह एक महान प्रधानमंत्री हैं।” “भारत और अमेरिका के बीच खास रिश्ता है। इसमें किसी चिंता की जरूरत नहीं है।” जब ट्रंप से उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भारत को खोने वाली बात पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा –”ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरी मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है। वह कुछ समय पहले यहां आए थे और हम रोज गार्डन में साथ गए थे।”
व्यापारिक तनाव की असली वजह
फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव जारी है। ट्रंप सरकार ने भारत पर 50% टैरिफ (आयात शुल्क) लगा दिया है। इस फैसले से भारत के कारोबारियों और जनता में नाराजगी है। विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। यानी एक तरफ दोस्ती की बातें हो रही हैं, तो दूसरी ओर व्यापार को लेकर तनाव भी बना हुआ है।
दोस्ती भरे बयानों से नया अध्याय?
ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच आर्थिक खींचतान है, ट्रंप का मोदी को “दोस्त” कहना और मोदी द्वारा ट्रंप को धन्यवाद देना लोगों का ध्यान खींच रहा है। कई लोगों का मानना है यह दोस्ती एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है। आने वाले समय में शायद ट्रंप व्यापारिक टैरिफ पर नरम रवैया अपनाएं। लेकिन फिलहाल सभी की नजरें इसी पर टिकी हैं कि क्या अमेरिका भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेगा या नहीं?