Aryna Sabalenka News: टेनिस की दुनिया में कई महिला खिलाड़ी ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपने खेल और अपनी खूबसूरती दोनों से लोगों का दिल जीता है। इन्हीं में से एक नाम है बेलारूस की आर्यना सबालेंका। वह इस समय वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी हैं और कोर्ट पर उनका दबदबा साफ नजर आता है। फिलहाल चल रहे साल 2025 के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबालेंका का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने महिला सिंगल्स के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल मुकाबले में उनका सामना अमेरिका की खिलाड़ी अमांडा अनीसिमोवा से होगा।
तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन
27 साल की सबालेंका अब तक अपने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं। हालांकि, 2025 के विंबलडन में उन्हें अनीसिमोवा के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए टेनिस से ब्रेक भी लिया था।

जन्म और शुरुआती सफर
आर्यना सबालेंका का जन्म 1998 में बेलारूस की राजधानी मिंस्क में हुआ था। उनके पिता एक आइस हॉकी खिलाड़ी थे। उन्होंने 2013 में जूनियर लेवल से अपने टेनिस करियर की शुरुआत की और 2015 में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू किया।

पहला बड़ा ब्रेकथ्रू
साल 2018 सबालेंका के लिए बेहद खास रहा। इस साल उन्होंने हान ओपन और कनेक्टिकट ओपन जैसे बड़े खिताब जीते। इसके बाद उनकी पहचान दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में बनने लगी।

घूमने और छुट्टियां बिताने का शौक
टेनिस कोर्ट से फ्री होने के बाद सबालेंका को घूमने-फिरने का काफी शौक है। वे अक्सर छुट्टियों पर जाती हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी लाइफस्टाइल भी फैन्स के बीच काफी चर्चा में रहती है।
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता
आर्यना सबालेंका सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 34 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब तक वह अपने करियर में कुल 20 सिंगल्स टाइटल्स जीत चुकी हैं, जिससे उनका नाम महिला टेनिस की दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हो गया है।