नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की तेज बारिश के बाद बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। पंजाब बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी हालात बेहद गंभीर हैं। बिहार जैसे राज्यों में भी इंद्र देव का प्रकोप जारी है।इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे
पंजाब इस समय बाढ़ से बुरी तरह जूझ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 1.75 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसलें बर्बाद हो गई हैं। 23 जिलों के लगभग 1,996 गांव पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं।लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही।
उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम विभाग का अलर्ट
- IMD ने आज (7 सितंबर) उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
- विभाग का कहना है कि इन दोनों राज्यों में ज्यादातर जगहों पर बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी।
- हालांकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका अभी भी बनी हुई है।
राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि 7 सितंबर को गुजरात, पूर्वी राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में छिटपुट स्थानों पर बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है। 6 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और 7 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में असाधारण रूप से भारी बारिश (30 सेंटीमीटर तक) हो सकती है।
अन्य राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
IMD ने कई अन्य राज्यों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी है
- 6 और 7 सितंबर – उत्तराखंड
- 7 सितंबर – कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान
- 8 सितंबर – गुजरात राज्य, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान
- 8 से 10 सितंबर – हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली
- 10 सितंबर – पंजाब
- 10 और 11 सितंबर – पूर्वी उत्तर प्रदेश