Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने न सिर्फ पाकिस्तान को हराया, बल्कि मैदान पर अपने रवैए से उन्हें कड़ा संदेश भी दिया। यह घटना मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रही। मैच से पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो किया, वह काफी सुर्खियों में रहा। इसके बाद जब टीम इंडिया मैच जीत गई, तब भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद हाथ मिलाने के लिए आगे आ रहे थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
टीम इंडिया को था टॉप मैनेजमेंट का निर्देश
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम को उनके टॉप ऑफिशियल्स की ओर से सख्त हिदायत दी गई थी कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। मैच शुरू होने से पहले इस पर आधे घंटे की खास मीटिंग भी हुई थी। सभी खिलाड़ियों ने इसका पालन किया।
PCB ने मैच रेफरी से की शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस रवैए से नाराज हो गई। PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के इशारे पर टीम के मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने मैच रेफरी के पास भारतीय टीम की शिकायत की। उनका कहना है कि भारतीय टीम का यह व्यवहार खेल भावना के खिलाफ है।
जीत को समर्पित किया शहीदों को
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने यह जीत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को समर्पित की। इससे साफ है कि भारतीय टीम ने मैदान पर केवल मैच नहीं खेला, बल्कि देश के लिए संदेश देने का काम किया।
पाकिस्तान में मचा बवाल
भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने की घटना पर पाकिस्तान में जमकर बवाल मच गया। बासित अली ने कहा कि यह तो एशिया कप है, अगर आईसीसी टूर्नामेंट में भी ऐसा हुआ तो यह बड़ी बात होगी। कामरान अकमल ने भी कहा कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।
राशिद लतीफ का बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा कि भारतीय टीम ने ऐसा करके अपना असली रंग दिखा दिया है। उन्होंने ICC से भी सवाल किया कि इस मामले पर उसकी क्या प्रतिक्रिया है।
टीम इंडिया का सख्त संदेश
पाकिस्तान के खिलाड़ियों की नाराजगी, कप्तान सलमान आगा का पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में न आना और कोच का गुस्सा यह साबित करता है कि भारत के इस कदम का बड़ा असर हुआ है। टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि पहलगाम हमले को वे भूले नहीं हैं और मैदान पर भी उसका जवाब देना जानते हैं।