अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी उम्र सिर्फ 37 साल थी। सबसे डरावनी बात यह है कि यह हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने हुई।
ट्रंप का बयान – “ऐसा अमेरिका में नहीं होना चाहिए”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे इस घटना की जानकारी है। यह बहुत भयानक है कि चंद्र नागमल्लैया की हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने कर दी गई। ऐसा हमारे देश में कभी नहीं होना चाहिए।”
हमलावर ने की सिर काटकर हत्या
यह घटना 10 सितंबर, बुधवार को डलास के डाउनटाउन सुइट्स मोटल में हुई। चंद्र नागमल्लैया वहां मैनेजर के रूप में काम करते थे। हमलावर ने चंद्र पर इतना खौफनाक हमला किया कि उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस घटना के बाद चंद्र का परिवार गहरे सदमे में है।
आरोपी क्यूबा का नागरिक
पुलिस की जांच में पता चला कि हमलावर क्यूबा से आया था और अमेरिका में काम कर रहा था। वह चंद्र के साथ ही उसी जगह काम करता था। इस वारदात ने पूरे अमेरिका को हिला कर रख दिया है।
बाइडेन प्रशासन पर हमला
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह अपराधी पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कैद जैसे अपराधों में पकड़ा जा चुका था। लेकिन बाइडेन सरकार ने उसे वापस रिहा कर दिया क्योंकि क्यूबा ने उसे अपने देश में लेने से इनकार कर दिया था।
ट्रंप का वादा – अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
ट्रंप ने कहा कि अब उनके कार्यकाल में ऐसे अपराधियों के प्रति नरमी खत्म होगी। उन्होंने बताया कि होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और उनकी टीम मिलकर अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस अपराधी पर पहली डिग्री की हत्या (सबसे गंभीर अपराध) का केस चलेगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।