हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में बीती शाम से लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश इतनी ज्यादा हुई कि कुल्लू से आने वाली व्यास नदी उफान पर आ गई। इसके अलावा धर्मपुर के आसपास की छोटी नदियां और नाले भी उफान पर आ गए।
बस अड्डा पूरी तरह पानी में डूबा
तेज बारिश और नदियों के उफान की वजह से देर रात धर्मपुर का बस अड्डा पूरी तरह से पानी में डूब गया। यहां खड़ी कई बसें बाढ़ के पानी में बहकर काफी दूर चली गईं। जब सुबह पानी कम हुआ, तो बसें जगह-जगह पलटी हुई और मलबे में फंसी हुई मिलीं।
कई गाड़ियां और दुकानें डूब गईं
पानी के तेज बहाव में कई छोटे वाहन भी बह गए। इसके साथ ही दर्जनों दुकानों में पानी भर गया। दुकानों में रखा सामान खराब हो गया और कई जगहों पर दीवारें भी गिर गईं।
लोगों के लिए डरावना नजारा
जब पानी उतरने लगा तो धर्मपुर का नजारा डरावना था। चारों तरफ गंदगी और मलबा फैला हुआ था। सड़कें और बाजार की हालत जर्जर हो गई। स्थानीय लोग इस तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं और ईश्वर से सब कुछ जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि जब पानी बस अड्डे में घुसा तब वहां कोई यात्री मौजूद नहीं था। अगर लोग वहां होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक मंडी में आज भी ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। दिन में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- अधिकतम तापमान: लगभग 25 डिग्री
- न्यूनतम तापमान: लगभग 20 डिग्री
शाम और रात में भी कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना है।