नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ताज़ा मामले में द्वारका सेक्टर-5, प्रसाद नगर और अन्य जगहों के 6 स्कूलों को धमकी ईमेल भेजकर दी गई। धमकी की खबर मिलते ही तुरंत स्कूल खाली करा दिए गए। बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया ताकि किसी भी तरह का खतरा न हो।
पुलिस और सुरक्षा टीमें मौके पर
जैसे ही धमकी की सूचना मिली, पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं। पूरे स्कूल परिसर की जांच की गई। हालांकि अभी तक किसी भी जगह से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
धमकी भरे ईमेल लगातार आ रहे
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल के दिनों में बार-बार स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आ रहे हैं।
- मंगलवार रात की घटना : दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित राजा राममोहन राय सर्वोदय कन्या विद्यालय को भी बम की धमकी दी गई थी।
- धमकी रात करीब 9 बजे स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई थी। बुधवार सुबह जब स्कूल प्रबंधन ने ईमेल देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी।
- तुरंत स्कूल खाली कराया गया और पुलिस ने पूरे परिसर की तलाशी ली। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
तीन दिन पहले 32 स्कूलों को भी धमकी
कुछ दिन पहले भी दिल्ली में 32 स्कूलों को इसी तरह की बम धमकी मिली थी। लगातार इस तरह की घटनाएं होने से अभिभावकों और बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है।