नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर और लौंगणी इलाके में बादल फटने की खबर है। करसोग घाटी में भी हालात बहुत खराब हो गए हैं। बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिसमें 7 से 8 मकान बह गए। तेज पानी के बहाव में कई गाड़ियां भी बह गई हैं। प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है ताकि उनकी जान को खतरा न हो।
करसोग के मेगली में पानी ने गाड़ियां बहा दीं
करसोग के मेगली गांव में नाले का पानी अचानक गांव के बीचोंबीच बहने लगा। इस सैलाब में करीब 8 घर और 24 गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। मंडी के पंडोह इलाके में नाले का पानी इतना तेज बहा कि वह सीधे गांव में घुस गया। आधी रात को लोग डर के मारे घर छोड़कर मुख्य सड़क तक आ गए। पुलिस ने पंडोह कैंप में लोगों को रहने के लिए जगह दी और जरूरी मदद पहुंचाई।
कुल्लू की बंजार घाटी में नदी का उग्र रूप
कुल्लू जिले की बंजार घाटी में तीर्थन नदी बहुत खतरनाक रूप में बह रही है। तेज बारिश और बाढ़ के कारण वहां के कई रास्ते टूट गए हैं।
लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में परेशानी हो रही है। कुछ जगहों पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) भी हुआ है जिससे सड़कों पर मलबा आ गया है।
धर्मपुर और थुनाग में बाजार और घर जलमग्न
धर्मपुर में एक नदी का पानी करीब 20 फुट ऊंचाई तक बहने लगा जिससे पूरा बाजार और बस अड्डा पानी में डूब गया।थुनाग के बाजार की मुख्य सड़क पर ही नाला बहने लगा। कई घरों में पानी घुस गया और लोग पूरी रात जागकर ही बिताने को मजबूर हो गए।
बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, आज भी रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने इस बार बहुत तेज बारिश के साथ दस्तक दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 01 जुलाई से 06 जुलाई के बीच राज्य में लगातार बारिश हो सकती है। आज यानी 1 जुलाई को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि बहुत भारी बारिश हो सकती है और नुकसान की आशंका है।
प्रशासन की अपील: घर से बाहर न निकलें
मंडी जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। बारिश के अगले कुछ घंटों में और ज्यादा तेज होने की संभावना है, इसलिए यात्रा टालने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि सरकारी एडवाइजरी का पालन जरूर करें, ताकि आपकी सुरक्षा बनी रहे।