लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दो बड़े नेताओं—मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव—एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वजह है अखिलेश यादव का जन्मदिन और इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच हुआ सौहार्द्रपूर्ण संवाद।
सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!” यह बधाई संदेश कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अखिलेश यादव का नरम जवाब
सीएम योगी के इस ट्वीट का जवाब अखिलेश यादव ने भी शालीनता के साथ दिया। उन्होंने लिखा “आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।”
दोनों नेताओं के रिश्ते क्यों हैं खास चर्चा में?
योगी और अखिलेश के बीच राजनीतिक मतभेद लंबे समय से हैं। दोनों अलग-अलग विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। योगी आदित्यनाथ का फोकस हिंदुत्व, कानून-व्यवस्था और राष्ट्रवाद पर रहता है। अखिलेश यादव सामाजिक न्याय, विकास और PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) जैसे मुद्दों को प्रमुखता देते हैं। इन विचारों के टकराव की वजह से अक्सर दोनों के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिलती रही है।