नई दिल्ली। तिब्बत के सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज 90 साल के हो गए। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने दलाई लामा को “प्यार, करुणा, धैर्य और नैतिकता” का प्रतीक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करते हुए दलाई लामा के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। पीएम मोदी ने कहा कि वे 1.4 अरब (140 करोड़) भारतीयों की तरफ से दलाई लामा को शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
भारत में भी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
भारत में दलाई लामा का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास डोरजिडक मठ में तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं ने उनके लिए खास प्रार्थना की। एक दिन पहले, धर्मशाला में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेता विजय जॉली, जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह और कई अन्य बड़े भारतीय नेता शामिल हुए। धर्मशाला में ही दलाई लामा का मुख्य निवास है।
तिब्बत से भारत तक का सफर
दलाई लामा का जीवन बहुत संघर्षों भरा रहा। साल 1950 में, जब चीन ने तिब्बत पर हमला किया, तब दलाई लामा को तिब्बत की राजनीतिक जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ी। इसके बाद मार्च 1959 में, जब तिब्बत में चीन के खिलाफ विद्रोह हुआ और उसे कुचल दिया गया, तो दलाई लामा को वहां से भागना पड़ा। वे करीब 80 हजार तिब्बतियों के साथ भारत में शरण लेने आ गए। तब से दलाई लामा भारत में ही रह रहे हैं और पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और करुणा का संदेश फैला रहे हैं।