Dehradun Floods News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश इतनी ज्यादा हो गई है कि कई जगहों पर हालात खराब हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से तमसा नदी उफान पर आ गई है। इसका असर देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पर भी पड़ा। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे से ही नदी का पानी बढ़ना शुरू हो गया था। कुछ ही घंटों में पानी इतना बढ़ गया कि मंदिर परिसर पूरा पानी में डूब गया।
पुजारी ने कहा कि ऐसा नजारा बहुत लंबे समय बाद देखने को मिला है। मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है, लेकिन बाकी जगह पानी भर गया है। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि नदियों के पास न जाएं क्योंकि खतरा बढ़ सकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताई चिंता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में देर रात हुई भारी बारिश से कई दुकानों को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गए। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद प्रशासन के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।
देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
देहरादून में स्कूल बंद
बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने देहरादून के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि
- सतर्क रहें
- अनावश्यक यात्रा से बचें
- सुरक्षित जगह पर रहें
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गर्जना होने की संभावना है। देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। राज्य के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं।
देहरादून का मौसम
- आज देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
- बारिश: हल्की से मध्यम बारिश और गरज की संभावना
- तापमान: अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस