जासूस जसबीर सिंह का चौंकाने वाला खुलासा! पाकिस्तान पुलिस का पूर्व इंस्पेक्टर है मास्टरमाइंड

by Hind Lehar

नई दिल्ली। पंजाब से गिरफ्तार किए गए जासूसी के आरोपी जसबीर सिंह ने पूछताछ में चौंकाने वाली बातें बताई हैं। उसने बताया कि भारत में फैले जासूसी नेटवर्क का असली मास्टरमाइंड पाकिस्तान का एक पूर्व पुलिस अधिकारी है।

यूट्यूबर बना पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का सरगना
जसबीर सिंह ने बताया कि इस पूरे जासूसी नेटवर्क को नासिर ढिल्लो नाम का शख्स चला रहा है। नासिर पहले पाकिस्तान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर था, लेकिन अब वह यूट्यूब पर कंटेंट बनाता है। जसबीर के अनुसार, नासिर ही उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों से मिलवाने वाला इंसान था।

लाहौर में ISI अधिकारियों से हुई मुलाकात
जसबीर सिंह ने बताया कि नासिर ढिल्लो ने ही उसकी मुलाकात लाहौर में ISI (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) के अधिकारियों से करवाई। इसी दौरान जसबीर की मुलाकात एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी हुई, जो लगभग 10 दिन तक लाहौर में उसके साथ रही।

यूट्यूब क्रिएटर्स के जरिए फैलाया जा रहा है जाल
भारतीय एजेंसियों के मुताबिक, नासिर ढिल्लो भारत से पाकिस्तान जाने वाले यूट्यूब वीडियो बनाने वालों (क्रिएटर्स) को पहले दानिश नाम के एक एजेंट से मिलवाता है। यह दानिश ही उन्हें जासूसी के काम सौंपता है।

सैकड़ों पूर्व पाकिस्तानी पुलिसकर्मी भी शामिल
जांच एजेंसियों को संदेह है कि इस जासूसी नेटवर्क में पाकिस्तान पुलिस के सैकड़ों पूर्व अधिकारी शामिल हैं। ये लोग सोशल मीडिया, यूट्यूब और व्यक्तिगत संपर्कों के जरिए भारतीय नागरिकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

यह पूरा नेटवर्क भारत की सामरिक (रणनीतिक), सैन्य (आर्मी) और खुफिया (सीक्रेट) जानकारियों को इकट्ठा करने के मकसद से काम कर रहा है। भारतीय एजेंसियों ने अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच शुरू कर दी है और दूसरे संदिग्ध लोगों की पहचान करने की कोशिश जारी है।

You may also like

Leave a Comment