भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं भी खूब हुईं। इसी बीच, उनके रियलिटी शो में एंट्री को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं।
पहले कहा जा रहा था कि धनश्री सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकती हैं। लेकिन अब एक नई जानकारी सामने आई है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है।
‘बिग बॉस’ नहीं, ‘राइज एंड फॉल’ बनेगा नया मंच
TV9 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री बिग बॉस में नहीं बल्कि बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लेंगी।
- यह शो MX Player पर आएगा।
- शो का थीम सत्ता और संघर्ष (Power & Struggle) पर आधारित है।
- इसमें कुल 16 कंटेस्टेंट होंगे और धनश्री भी उनमें से एक होंगी।
शो का अनोखा कॉन्सेप्ट
‘राइज एंड फॉल’ का कॉन्सेप्ट बाकी रियलिटी शोज़ से अलग बताया जा रहा है।
- इसमें कंटेस्टेंट को लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार मेहनत और स्ट्रैटेजी करनी होगी।
- शो की खासियत यह है कि यहां पावर और पोजिशन हर पल बदल सकती है। यानी जो आज टॉप पर होगा, वह कल नीचे भी जा सकता है।
क्यों चुना धनश्री ने ये शो?
धनश्री के फैंस चाहते थे कि वह ‘बिग बॉस’ में नजर आएं और अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल्स पर खुलकर बात करें। लेकिन उन्होंने ‘बिग बॉस’ की बजाय इस शो को चुना।
इसकी वजह यह मानी जा रही है कि ‘राइज एंड फॉल’ में डांस या सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी नहीं, बल्कि दिमाग और स्ट्रैटेजी की असली परीक्षा होगी। शायद यही वजह है कि धनश्री ने खुद को एक नए रूप में पेश करने का फैसला किया है।
फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज
धनश्री वर्मा की मौजूदगी से शो में ग्लैमर, ड्रामा और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग जुड़ने की उम्मीद है। यह खबर उनके उन फैंस के लिए थोड़ी निराशा लेकर आई है, जो उन्हें सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब सभी की नजरें इस पर हैं कि वह अशनीर ग्रोवर के शो में किस तरह परफॉर्म करती हैं।
ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार
हालांकि, अभी तक न तो धनश्री वर्मा और न ही MX Player की टीम ने इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उनकी एंट्री लगभग तय मानी जा रही है।