अमेरिका-चीन के बीच बड़ी ट्रेड डील साइन होने पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

by Hind Lehar

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका और चीन के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता हुआ है। इस समझौते से दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में और भी बेहतर समझौते होंगे।

भारत को लेकर ट्रंप का बयान: “जल्द होगा व्यापारिक समझौता”
ट्रंप ने अपने एक कार्यक्रम ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के दौरान भारत को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका जल्द ही भारत के साथ भी एक बड़ा व्यापारिक समझौता कर सकता है। उन्होंने कहा, “सभी देश अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हैं। कुछ समय पहले लोग पूछ रहे थे कि क्या कोई हमारे साथ व्यापार करेगा? हमने अभी चीन के साथ समझौता किया है, और भारत के साथ भी जल्दी ही कर सकते हैं।”

हर देश से समझौता नहीं करेगा अमेरिका
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका हर देश से व्यापारिक समझौता नहीं करेगा। सिर्फ उन्हीं देशों से समझौते होंगे जो अमेरिका के लिए फायदेमंद हों। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “हम बाकी देशों को धन्यवाद का पत्र भेजेंगे और कहेंगे कि हमें 25%, 35% या 45% शुल्क दीजिए। यही सबसे आसान तरीका होगा।”

भारत-अमेरिका के बीच करार की उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच यह व्यापारिक समझौता 9 जुलाई से पहले हो सकता है। अमेरिका ने भारत से आने वाले कुछ सामानों पर 26% टैक्स (टैरिफ) लगाने की बात कही थी। भारत इस टैरिफ को हटाने की मांग कर रहा है।

टैरिफ को लेकर पहले से विवाद
ट्रंप के टैरिफ (आयात कर) लगाने के फैसलों को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। उन्होंने चीन से आने वाले सामानों पर भारी टैक्स लगाया था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया था।

You may also like

Leave a Comment