Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

by Hind Lehar

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस (ISIS) कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग की है।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा।

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।

You may also like

Leave a Comment