कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

by Hind Lehar

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहीं तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा मौसम रहने वाला है।

दिल्ली-NCR में आज बारिश की संभावना

  • मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आज दिल्ली और एनसीआर में बारिश हो सकती है।
  • तेज हवाएं भी चलेंगी।
  • आसमान में बादल छाए रहेंगे।
  • कुछ इलाकों में बिजली भी चमक सकती है।
  • गुजरात और महाराष्ट्र में हालात गंभीर
    गुजरात और महाराष्ट्र के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
  • गुजरात के 26 जिलों में हालात खराब हैं।
  • सूरत जिले में सबसे ज्यादा परेशानी है, जहां कई गांव पानी में डूब चुके हैं।
  • बल्लेश्वर गांव, जो बत्तीस गंगा खाड़ी के पास है, वहां लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
  • अब गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुका है।

उत्तर प्रदेश (यूपी) में आज कैसा रहेगा मौसम?

  • 26 जून को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
  • पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर भी गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
  • कुछ इलाकों में बिजली चमकने और बादल गरजने की भी संभावना है।
  • पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी राहत नहीं

इस बार बारिश का असर सिर्फ पहाड़ी राज्यों तक सीमित नहीं है। मैदानी राज्यों जैसे यूपी, बिहार, ओडिशा, झारखंड, और दिल्ली-एनसीआर में भी तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है और प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

You may also like

Leave a Comment