Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है। जहां, हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। गौरीकुंड में ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद धुआं देखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को रवाना किया गया है।
उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे।
सीएम धामी ने किया ट्वीट
जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।