VIDEO : ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक हॉट एअर बैलून में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। यह हादसा प्रिया ग्रांडे नामक शहर में हुआ।
सुबह की सैर बनी जानलेवा
शनिवार सुबह कुछ लोग हॉट एअर बैलून की सवारी के लिए निकले थे। बैलून में कुल 21 लोग सवार थे। उड़ान भरते ही कुछ ही देर में बैलून में अचानक चिंगारी निकलने लगी, जो धीरे-धीरे भयंकर आग में बदल गई।
आसमान में आग का गोला बना बैलून
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बैलून आग की चपेट में आकर धीरे-धीरे हवा में ही जलने लगता है। आग की वजह से बैलून का संतुलन बिगड़ जाता है और उसमें सवार लोग एक-एक करके नीचे गिरने लगते हैं। इसके बाद बैलून भी जलकर जमीन पर गिर जाता है।
8 की मौत, 13 घायल
फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि इस भयानक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
वीडियो वायरल
इस खौफनाक घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की जांच शुरू हो गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बैलून में आग कैसे लगी। हादसे का वीडियो इंटरनेट पर लोगों को बेहद झकझोर रहा है।