विशाखापट्ट्नम। आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली के लिए जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे। शर्मा की नाबाद 66 और विपराज निगम 39 की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन गेंदें शेष रहते एक विकेट से हरा दिया।
विशाखापट्ट्नम में खेले गए इस मैच में 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज सात रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। जेक फ्रेजर-मक्गर्क एक और इसी ओवर में अभिषेक पोरेल को शून्य पर आउट कर शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली को दो बड़े झटके दिए।
तीसरा विकेट समीर रिजवी के रूप में दिल्ली का गिरा। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने फॉफ डुप्लेसी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। छठे ओवर में दिग्वेश राठी ने अक्षर पटेल को 22 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में रवि बिश्नोई ने फॉफ डुप्लेसी को आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला। अभी टीम का स्कोर 113 रन पहुंचा था कि मनीमारन सिद्धार्थ ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर लखनऊ के लिए छठा विकेट लिया। स्टब्स ने 22 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए 34 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विपराज निगम लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। निगम ने 15 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 39 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें 17वें ओवर की पहली गेंद पर दिग्वेश राठी ने आउट किया। 18वें ओवर की पहली गेंद पर रवि बिश्नोई ने मिचेल स्टार्क को आउट कर दिल्ली को आठवां झटका दिया। हालांकि इस दौरान दिल्ली के आशुतोष शर्मा ने हार नहीं मानी और एक छोर थामे लगातार तेजी के साथ रन बनाते रहे। आशुतोष ने 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद 66 रनों की आतिशी पारी खेली।
आशुतोष ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। दिल्ली ने 19.3 ओवरों में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर मुकाबला एक विकेट से जीत लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रवि बिश्नोई, मनीमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने तेजी के साथ रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पांचवें ओवर में विपराज निगम ने एडन मारक्रम (15) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई।