KKR vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वें मैच में सोमवार को कोलकत्ता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कोलकत्ता ने गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 03 विकेट गवांकर 198 रन बनाए।
Marching ahead in emphatic fashion 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2025
Table-toppers #GT continue their winning run with a dominant 39-run victory👏
Scorecard ▶ https://t.co/TwaiwD5D6n#TATAIPL | #KKRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/qoqWyWAhFJ
जिसमें कप्तान शुभमन गिल शतक से चूक गए उन्होंने 55 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 90 रन बनाएं। साई सुदर्शन ने 36 गेंद पर 53 बनाए। इसके अलावा, 41 और शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया बिना खाता खोले अपने विकेट से हाथ धो बैठे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए।
हालांकि, 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकत्ता नाइट राइडर्स की शुरुआत दर्शकों के लिए निराशाजनक थी। पहले ही ओवर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रहमानुल्लाह गुरबाज को एलबीडब्लू कर दिया। केकेआर का दूसरा विकेट सुनील नारायण के रूप में गिरा, जिन्हें राशिद खान ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। फिलहाल, गुजरात टाइटंस ने कोलकत्ता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया।