LSG vs CSK IPL : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मैच खेला गया। पहली इंनिंग में लखनऊ ने चेन्नई के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, पांच विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकस्त दी। आईपीएल सीजन में चेन्नई की ये दूसरी जीत हैं,जो सातवें मैच में आई है। वहीं, लखनऊ की सीजन में तीसरी हार है। एलएसजी भी सात मैच खेल चुकी है।
The IMPACT player does it with MAX IMPACT 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
Shivam Dube 🤝 MS Dhoni with a match-winning partnership 💛@ChennaiIPL are 🔙 to winning ways 😎
Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBlqQC #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/AI2hJkT9Dt
बता दें कि, आज आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई के सामने 167 रनों का लक्ष्य था, जिसे एमएस धोनी और शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने एलएसजी के लिए अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह काम नहीं आया। धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे ने 43 रनों की दमदार पारी खेली।