MITCHELL STARC RETIREMENT: ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 35 साल के इस खिलाड़ी ने यह बड़ा फैसला 2026 टी20 विश्व कप से कुछ ही महीने पहले लिया। उन्होंने साफ किया है कि अब उनका पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट और 2027 वनडे विश्व कप पर रहेगा।
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों में शामिल
मिचेल स्टार्क ने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इस दौरान 79 विकेट अपने नाम किए। उनका इकॉनमी रेट 7.74 रहा। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनसे आगे केवल एडम ज़म्पा हैं, जिनके नाम 130 विकेट दर्ज हैं।
स्टार्क ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था और अब तक खेले गए छह टी20 विश्व कप में से पांच में हिस्सा लिया। वह सिर्फ 2016 टी20 विश्व कप में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
2021 टी20 विश्व कप में दिखाया कमाल
स्टार्क का प्रदर्शन खासकर 2021 में दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप में शानदार रहा। उस टूर्नामेंट में उन्होंने शुरुआती ओवरों में विकेट लिए और डेथ ओवरों में भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता।
क्यों लिया टी20 क्रिकेट छोड़ने का फैसला?
मिचेल स्टार्क ने अपने बयान में कहा: “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। मैंने हर टी20 मैच का मज़ा लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का। उस खिताब को जीतना और उस बेहतरीन टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास था।”
स्टार्क ने आगे कहा कि आने वाले समय में उनके लिए कुछ बड़े अभियान बहुत अहम हैं –
- भारत का टेस्ट दौरा
- एशेज सीरीज़
- 2027 वनडे विश्व कप
उन्होंने बताया कि इन सबके लिए फिट और फ्रेश रहना ज़रूरी है, इसलिए उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हटने का फैसला किया। साथ ही इससे टीम को भी अगले टी20 विश्व कप से पहले नए गेंदबाजों को तैयार करने का पर्याप्त समय मिलेगा।
अब लक्ष्य टेस्ट और वनडे क्रिकेट
जनवरी 2026 में मिचेल स्टार्क की उम्र 36 साल हो जाएगी। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब उनका ध्यान टेस्ट और वनडे पर रहेगा। वह चाहते हैं कि 2027 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में अहम योगदान दें।