खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रन बनाए। लेकिन मैच के दौरान जडेजा से एक बड़ी गलती भी हो गई। उन्होंने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के बनाए हुए एक अहम नियम को तोड़ दिया। अब सबकी नज़र इस पर है कि क्या उन्हें इसकी सज़ा मिलेगी या नहीं।
बीसीसीआई ने बनाए थे नए नियम
जब भारत की टीम साल 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करके वापस लौटी थी, तब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए कुछ नए नियम बनाए। ये नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए लागू किए गए। इनमें एक नियम यह था कि कोई भी खिलाड़ी अकेले स्टेडियम नहीं जाएगा और न ही अकेले वापस आएगा। सभी को टीम बस के साथ ही आना-जाना होगा।
जडेजा ने क्यों तोड़ा यह नियम?
मैच के दूसरे दिन जडेजा ने इस नियम का पालन नहीं किया। वह टीम बस के साथ जाने के बजाय खुद अकेले ही स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। जडेजा ने ऐसा क्यों किया, इसका कारण उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया। उन्होंने कहा “गेंद नई थी और मुझे लगा कि मुझे अतिरिक्त अभ्यास करना चाहिए ताकि मैं नई गेंद को अच्छे से खेल सकूं। इसीलिए मैं जल्दी स्टेडियम पहुंचा। इससे मुझे बल्लेबाज़ी में मदद मिली और मैं लंच तक बल्लेबाज़ी कर सका। जब आप टीम के लिए अच्छा खेलते हो तो अच्छा महसूस होता है। जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो टीम के 5 विकेट गिर चुके थे, इसलिए मैंने संभलकर खेला और अच्छी पारी खेली।”
क्या होगी कोई सज़ा?
जडेजा ने भले ही टीम के फायदे के लिए ऐसा किया हो, लेकिन नियम तो नियम होता है। अब देखना यह है कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है। जडेजा को चेतावनी दी जाएगी या कोई और कार्रवाई होगी, इस पर सभी की नज़रें टिकी हैं।
जडेजा की पारी की तारीफ
जडेजा ने इस मैच में 89 रन की अहम पारी खेली। जब टीम के 5 विकेट जल्दी गिर गए थे, तब उन्होंने मोर्चा संभाला और टीम को मुश्किल से बाहर निकालने में मदद की। उनकी बल्लेबाज़ी की सभी ने तारीफ की।