आज से अटारी समेत तीनों बॉर्डर पर फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, टैक्सी यूनियन ने की थी मांग

by Hind Lehar

NEW DELHI : भारत और पाकिस्तान के बीच अब हालात सामान्य हो गए हैं। इसी कारण मंगलवार को बॉर्डर पर बीएसएफ (भारत सीमा सुरक्षा बल) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फिर से रिट्रीट सेरेमनी होगी। यह सेरेमनी शाम 6:30 बजे शुरू होगी।

रिट्रीट सेरेमनी क्या है?
रिट्रीट सेरेमनी एक खास कार्यक्रम होता है जो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हर शाम किया जाता है। इसमें दोनों देशों के सैनिक अनुशासन और परेड के जरिए देशभक्ति का प्रदर्शन करते हैं। यह कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

आम जनता भी देख सकेगी सेरेमनी
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, अब आम लोग भी इस सेरेमनी को देखने के लिए आ सकेंगे। यह कार्यक्रम अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर होगा। इससे पहले, सुरक्षा कारणों से जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया था।

हमले के बाद बंद हो गया था कार्यक्रम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर के गेट और रिट्रीट सेरेमनी को 6 मई से पूरी तरह बंद कर दिया था। इसके कारण दोनों देशों के बीच यह कार्यक्रम कई दिनों तक नहीं हो पाया।

टैक्सी यूनियन ने की थी सेरेमनी शुरू करने की मांग
अमृतसर की टैक्सी यूनियन ने सरकार से मांग की थी कि रिट्रीट सेरेमनी दोबारा शुरू की जाए। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम से सैलानी आते हैं और इससे हजारों टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी चलती है। कार्यक्रम बंद होने से उनकी आमदनी पूरी तरह रुक गई थी।

किसानों के लिए भी राहत: फेंसिंग के गेट खोले गए
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जो खेत फेंसिंग के दूसरी तरफ हैं, वहां जाने वाले गेट भी खोल दिए गए हैं। अब किसान दोबारा से उस पार जाकर अपनी जमीन पर खेती कर सकेंगे।

बीएसएफ ने की पूरी जांच
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पहले उस ज़मीन की पूरी तरह जांच की कि कहीं दुश्मन ने बारूदी सुरंग (लैंड माइन) तो नहीं बिछाई है। पूरी जांच और संतुष्टि के बाद ही गेट खोले गए हैं। सोमवार से किसानों को खेतों में जाने की अनुमति मिल गई है।

You may also like

Leave a Comment