गुरुग्राम में सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक करीब 160 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे में हुई इतनी तेज वर्षा के कारण शहर की कई सड़कें तालाब जैसी दिखने लगीं। लगभग पूरे जिले में जोरदार बारिश हुई, जिसकी वजह से नए और पुराने दोनों हिस्सों में जगह-जगह पानी भर गया।
हाईवे पर रातभर जाम
तेज बारिश की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे और शहर की मुख्य सड़कों पर भारी जाम लग गया। हालत यह रही कि आधी रात के बाद भी लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। ट्रक, बसें और कारें धीरे-धीरे रेंगती रहीं।
अलग-अलग जगहों पर हुई कितनी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार—
- गुरुग्राम तहसील: 138 मि.मी.
- वजीराबाद: 153 मि.मी.
- कादीपुर और हरसरु: 160-160 मि.मी.
- बादशाहपुर: 99 मि.मी.
- सोहना: 42 मि.मी.
- मानेसर और फर्रुखनगर: 44-44 मि.मी.
- पटौदी: 28 मि.मी.
शहर के मुख्य इलाकों में जलभराव
बारिश के बाद कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए। इनमें प्रमुख रूप से शीतला माता रोड, सेक्टर-10ए, सेक्टर-37डी, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक और सोहना रोड शामिल हैं। इन जगहों पर पानी भरने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार बहुत धीमी रही और लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा।
प्रशासन की लापरवाही उजागर
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद नगर निगम की लापरवाही साफ नजर आई। कई जगह पंपिंग सेट तक नहीं लगाए गए और नाले-नालियां पहले से ही बंद पड़ी मिलीं। नतीजा यह हुआ कि लोग देर रात तक पानी और जाम से जूझते रहे।
नगर निगम का दावा
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि जलभराव वाली जगहों से पानी निकालने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण राहत मिलने में समय लग रहा है।