ट्रंप और मस्क के बीच नहीं थम रहा बवाल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों दी धमकी, जानें वजह

by Hind Lehar

Elon Musk VS Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तीखा विवाद शुरू हो गया है। दोनों के बीच पहले गहरी दोस्ती थी, लेकिन अब रिश्तों में तनाव साफ दिख रहा है। सार्वजनिक मंचों पर दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं। ट्रंप ने मस्क को धमकी दी कि उनकी कंपनियों के सभी सरकारी अनुबंध रद्द कर दिए जाएंगे, जबकि मस्क ने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह विवाद ट्रंप के टैक्स और खर्च से जुड़े एक बिल को लेकर शुरू हुआ। मस्क ने इस बिल की कड़ी आलोचना करते हुए इसे जनता के पैसे की बर्बादी करार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “यह बिल असहनीय है। इसे रात के अंधेरे में जल्दबाजी में पास किया गया ताकि इस पर चर्चा न हो सके। यह शर्मनाक है।”

मस्क की आलोचना से भड़के ट्रंप

मस्क की टिप्पणी से ट्रंप नाराज हो गए। उन्होंने जवाब में कहा कि वे मस्क के इस बयान से बहुत निराश हैं। ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को बिल की हर जानकारी थी, लेकिन उन्होंने पहले कोई आपत्ति नहीं जताई। ट्रंप ने यह भी कहा कि जब मस्क को पता चला कि बिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती हो रही है, जिससे उनकी कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान होगा, तब उन्होंने इसका विरोध शुरू किया। ट्रंप ने धमकी दी कि वे मस्क की सभी सरकारी सब्सिडी और अनुबंध खत्म कर देंगे।

मस्क का ट्रंप को तीखा जवाब

एलन मस्क ने एक्स पर पलटवार करते हुए लिखा, “यह झूठ है, मुझे यह बिल कभी नहीं दिखाया गया।” मस्क ने यह भी दावा किया कि अगर उन्होंने ट्रंप का साथ नहीं दिया होता, तो ट्रंप 2024 का चुनाव हार गए होते। इस टकराव ने वॉशिंगटन डीसी की राजनीति में हलचल मचा दी है। रिपब्लिकन सांसद असमंजस में हैं कि वे ट्रंप का समर्थन करें या मस्क का, यह तय नहीं कर पा रहे।

You may also like

Leave a Comment