Edin Rose On Her Eggs Freeze : ईडिन रोज़, जिन्हें सलमान खान के शो बिग बॉस 18 से काफी पहचान मिली, आजकल फिर से चर्चा में हैं। इस शो में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। अब वो न केवल अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बड़ा फैसला ले रही हैं।
मां बनने की ख्वाहिश
हाल ही में एक इंटरव्यू में ईडिन ने बताया कि वो अपने एग्स फ्रीज कराने जा रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं मां बनना चाहती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो शख्स कौन होगा जिससे मैं बच्चे चाहूंगी।”
जल्द करवाएंगी प्रक्रिया
26 साल की ईडिन ने बताया कि वो अगले दो दिनों के अंदर इस प्रक्रिया से गुजरने वाली हैं। यानी अब उन्होंने मां बनने की जिम्मेदारी को भविष्य के लिए सुरक्षित करना शुरू कर दिया है।“शायद मुझे वैसा जीवनसाथी न मिले जैसा मैं चाहती हूं”
ईडिन ने कहा, “अगर सब कुछ नैचुरली हो गया और मेरी शादी हो गई तो ठीक है। लेकिन हमारी जनरेशन बहुत अलग सोच रखती है। इसलिए इस बात की संभावना है कि मुझे वैसा पार्टनर न मिले जैसा मैं चाहती हूं।”
मां से बात करना था मुश्किल
ईडिन ने बताया कि उन्होंने जब इस विषय में अपनी मां से बात की, तो वह काफी नर्वस थीं। उनकी मां ने उन्हें शादी करके बच्चे पैदा करने की सलाह दी, जैसा कि पारंपरिक भारतीय मांएं अक्सर कहती हैं।

“मैंने अपनी मां से कहा, ‘तुम्हारे पति अच्छे थे, लेकिन हो सकता है मेरा वैसा न हो। मुझे मेरे जैसे सुंदर बच्चे चाहिए, इसलिए मैं एग्स फ्रीज कराना चाहती हूं। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, लेकिन पुरुषों पर भरोसा नहीं।’”
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर प्यार का इज़हार
कुछ समय पहले ईडिन ने क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था। उन्होंने कहा कि वो उनसे बहुत प्यार करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। मजेदार बात यह है कि ईडिन और श्रेयस अय्यर कभी मिले नहीं हैं, लेकिन फिर भी ईडिन उन्हें पसंद करती हैं।
वर्क फ्रंट: तमिल फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ में नजर आएंगी
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेने के बाद, ईडिन ने अब फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है। उन्होंने हाल ही में नयनतारा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कोम्पनी’ की शूटिंग पूरी की है। यह एक तमिल साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें ईडिन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का रोल निभा रही हैं। फिल्म में उनके साथ प्रदीप रंगनाथन, कृति शेट्टी और एस जे सूर्या भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।