धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भीषण हादसा हो गया है। जहां, एक गैस टैंकर ने 2 चार पहिया वाहनों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, तीन लोग गंभार से घायल बताये जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर फंसे हुए लोगों को क्रेन की मदद से वाहनों से बाहर निकाला गया है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
घायलों को रतलाम रेफर किया गया
हादसे में मरने वाले मंदसौर जिले के बताया जा रहा हैं। तीन गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया। जिसमें एक की रास्ते में मौत हो गई, जिसे वापस यहां सिविल हॉस्पिटल लाया गया। मृतकों को शुरुआत में शिनाख्त नहीं हो पाई, इसलिए उनके फोटो खिचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए।
मृतकों में दो की गई शिनाख्त
सूत्रों के मुताबिक एलपीजी टैंकर राग साइड से था जिससे एक पिकअप और कार की भिंडत हो गई। मृतकों के गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किए जाएंगे। मृतकों में दो की शिनाख्त हो पाई है। गिरधारी माखीजा निवासी मंदसौर एवं अनिल व्यास रतलाम जिला के बताए गए है।
गलत दिशा से आ रहा था टैंकर
पुलिस ने इस हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुई है। एक गैस टैंकर बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक सड़क पर गलत दिशा से आ रहा था। इस दौरान टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार और जीप को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।