बिहार डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मंझौली-सिंघाड़ा रोड पर हुई। मारे गए युवकों की पहचान सोनू कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है।
सुबह-सुबह ग्रामीणों ने देखा खौफनाक मंजर
मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोग रोज़ की तरह टहलने के लिए निकले थे। तभी उन्होंने सड़क किनारे एक अपाचे बाइक खड़ी देखी और थोड़ी दूर पर दो युवकों के खून से लथपथ शव पड़े हुए पाए। यह देखकर गांव में अफरातफरी मच गई।
पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची
गांव वालों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद बिक्रम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पटना से FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया ताकि साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें।
घटनास्थल से बरामद हुए 9-10 गोली के खोखे
पुलिस को मौके से 9 से 10 गोलियों के खोखे मिले हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि युवकों को देर रात ही गोली मारकर मारा गया होगा। दोनों के शव बाइक से कुछ ही दूरी पर मिले हैं, जिससे यह साफ है कि वारदात सुनियोजित थी।
हत्या का कारण अब तक अज्ञात
फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। दोनों मृतक युवक कहां के रहने वाले थे और किन कारणों से उन्हें मारा गया, इस पर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इलाके में फैली दहशत और तनाव
इस डबल मर्डर की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। हर तरफ लोग इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें।