नई दिल्ली। देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। अब चुनाव की तारीख करीब आ चुकी है और इसमें 1 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में यह चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी किस नेता को उम्मीदवार बनाएगी। कई बड़े नेताओं के नाम इस रेस में सामने आ रहे हैं।
6 राज्यों के राज्यपाल रेस में..
बीजेपी खेमे में जिन नेताओं के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, उनमें दिल्ली के राज्यपाल वी.के. सक्सेना और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस रेस में शामिल बताए जा रहे हैं।
.jpg)
RSS नेता और राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन का नाम भी चर्चा में
बीजेपी संगठन से जुड़े नाम भी सामने आए हैं। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े वरिष्ठ नेता शीशाधारी चारी का नाम भी चर्चा में है। साथ ही, बिहार चुनाव को देखते हुए राज्यसभा के मौजूदा डिप्टी चेयरमैन हरिवंश को भी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि उपराष्ट्रपति पद का अगला उम्मीदवार उन्हीं की पार्टी से होगा।
चुनाव की तारीख तय
पिछले कुछ हफ्तों में कई राज्यपाल और उपराज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे।
क्यों हो रहे हैं समय से पहले चुनाव?
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया। इसी वजह से अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव कराए जा रहे हैं।
किसे तय करेगी बीजेपी?
बीजेपी और एनडीए (NDA) गठबंधन ने यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी है कि वे उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करें।
NDA ने सभी सांसदों की एक बड़ी बैठक बुलाई
मंगलवार को एनडीए ने सभी सांसदों की एक बड़ी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी सांसदों को संबोधित करेंगे। याद रहे कि उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मिलकर करते हैं। चुनाव में जिस उम्मीदवार को बहुमत मिलेगा, वही देश का नया उपराष्ट्रपति बनेगा।