Women’s Premier League: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेल लिया है। गुजरात जायंट्स ने अपने पहले मैच में यूपी को 10 रनों से मात दी थी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दिल्ली की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने पर होंगी।
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स का यह मुकाबला 11 जनवरी को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे डाला जाएगा।
लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैंस जियो हॉटस्टार ऐप के जरिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। अच्छी बात यह है कि जियो हॉटस्टार पर यह मुकाबला फ्री में उपलब्ध रहेगा, बस आपके फोन में ऐप होना चाहिए।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें दिल्ली ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि गुजरात सिर्फ 2 बार जीत पाई है। आंकड़ों के लिहाज से दिल्ली का पलड़ा भारी जरूर है, लेकिन मौजूदा फॉर्म के आधार पर मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कैप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदनी शर्मा
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह


