WPL 2026 Opening Ceremony: महिला क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में शामिल विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का चौथा सीजन आज शानदार अंदाज में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से पहले 9 जनवरी को एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें क्रिकेट और मनोरंजन का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। सीजन का उद्घाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
कब और कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी
WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार, 9 जनवरी को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी। पहला मैच शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जबकि रंगारंग समारोह की शुरुआत लगभग एक घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होने की संभावना है।
भारतीय दर्शक इस इवेंट और मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच और सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
बॉलीवुड और म्यूजिक का तड़का
इस बार बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी को खास बनाने के लिए कई बड़े नामों को शामिल किया है। मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह अपने हिट गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी शानदार डांस परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि उनका परफॉर्मेंस महिला क्रिकेटरों के जज्बे और आत्मविश्वास को समर्पित होगा।
इसके अलावा मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू की मौजूदगी भी इस समारोह की शोभा बढ़ाएगी।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और टीमें
WPL 2026 में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स। इस सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले नवी मुंबई में आयोजित होंगे, जबकि अहम लीग मैचों के साथ-साथ प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल मैच 5 फरवरी को प्रस्तावित है।
हर सीजन के साथ बढ़ता रोमांच
विमेंस प्रीमियर लीग का क्रेज हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अंतरराष्ट्रीय सितारों, उभरती भारतीय प्रतिभाओं और नए नेतृत्व के साथ इस बार भी दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों की पूरी उम्मीद है। WPL 2026 न सिर्फ महिला क्रिकेट के स्तर को और ऊंचा उठाएगा, बल्कि फैंस के लिए यादगार लम्हे भी लेकर आएगा।



